बेवफा जिंदगी
ढूंढता दरबदर
इस शहर, उस शहर
गली-गली, डगर-डगर
ठोकरें मिली फकत
था आंसुओं का एक नगर
न जाने कब डुबो गई
वो नफरतों की एक लहर
वो वक़्त था, सशक्त था
बहता रगों में रक्त सा
कुछ दास्ताँ थी अनकही
पर कहने से लगता था डर
साहिल पर गीली रेत का
ख्वाबों में था छोटा सा घर
मासूम सा एक ख्वाब था
डुबो गई जिसे लहर
ढूंढता दरबदर
इस शहर, उस शहर
गली-गली, डगर-डगर
ठोकरें मिली फकत
था आंसुओं का एक नगर
न जाने कब डुबो गई
वो नफरतों की एक लहर
वो वक़्त था, सशक्त था
बहता रगों में रक्त सा
कुछ दास्ताँ थी अनकही
पर कहने से लगता था डर
साहिल पर गीली रेत का
ख्वाबों में था छोटा सा घर
मासूम सा एक ख्वाब था
डुबो गई जिसे लहर