दिल में अभी दर्द का तूफ़ान बाकी है
इस इश्क का होना अभी अंजाम बाकी है
आँधियों में बह गऐ हैं तिनके - तिनके
खुद के बिखरने का बस अरमान बाकी है
जिस घर को सजाया था हांथो से अपने
उस घर का बिखरा हुआ सामान बाकी है
माना की ज़ख्म भर गया जो तूने दिया था
लेकिन अभी उस ज़ख्म का निशान बाकी है
दुनियाँ मे हर शय से पाया है सिर्फ धोका
अब आज़माने को बस ऐक भगवान बाकी है
इस इश्क का होना अभी अंजाम बाकी है
आँधियों में बह गऐ हैं तिनके - तिनके
खुद के बिखरने का बस अरमान बाकी है
जिस घर को सजाया था हांथो से अपने
उस घर का बिखरा हुआ सामान बाकी है
माना की ज़ख्म भर गया जो तूने दिया था
लेकिन अभी उस ज़ख्म का निशान बाकी है
दुनियाँ मे हर शय से पाया है सिर्फ धोका
अब आज़माने को बस ऐक भगवान बाकी है