"मचान" ख्वाबो और खयालों का ठौर ठिकाना..................© सर्वाधिकार सुरक्षित 2010-2013....कुमार संतोष

बुधवार, 20 अक्टूबर 2010

पलछिन

आँखे........
"सनम" 

आपकी आँखे 
बहुत खूबसूरत हैं
हमसे बहुत कुछ कह देती हैं
इनका ख्याल रखना
क्योंकि
कोई है
जो इन्हें देखकर
अपनी जिंदगी जीता है !

खवाब..........
तुम मिले
तो खवाबो से
दोस्ती हो गई
जब तुम सामने थी
तो ख्वाब
आँखों के सामने था
अब नहीं हो तो
ख्वाब आँखों के भीतर हैं !

यादें.......
कब सोंचा था
की ख्वाब यादों में
सील से जायेंगे
तुम्हे हो न हो
मुझे
अब भी याद है
तुम्हारे ख्वाब
शब्दों की रेशमी शाल ओढ़े
वो छोटा सा घर हो
जगह मुख़्तसर हो
ज़रा भी हम घूमे
बस टकरा से जाएँ !

16 टिप्‍पणियां:

  1. वाह खाबों पर सुंदर शब्दों का प्रयोग.

    अच्छी क्षणिकाएं.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ! गज़ब का अन्दाज़ है…………सुन्दर प्रस्तुति।

    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (22/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत शुक्रिया अनामिका जी !
    वंदना जी बहुत बहुत धन्यवाद, आगे और भी अच्छा लिखूं आप सब से हौसला मिलता है !

    जवाब देंहटाएं
  4. वो छोटा सा घर हो
    जगह मुख़्तसर हो
    ज़रा भी हम घूमे
    बस टकरा से जाएँ !
    Kitni bholi masoom tamannna!

    जवाब देंहटाएं
  5. संगीता जी, शमा जी बहुत बहुत शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह...भावपूर्ण अभिव्यक्ति !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. चंद पंक्तियों में आपने बहुत कुछ कह डाला .............अति सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. खूबसूरत अहसासों को पिरोती हुई एक सुंदर रचना. आभार.
    सादर
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  9. सुनील जी, रंजना जी, आना जी, डोरोथी जी आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद मेरी इस रचना को सराहने के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  10. वो छोटा सा घर हो
    जगह मुख़्तसर हो
    ज़रा भी हम घूमे
    बस टकरा से जाएँ !

    bahut khoobsurat nazmen ! Aanand aaya !

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर रचनायें आभार।

    जवाब देंहटाएं
  12. रवि शंकर जी, दर्शयाम जी, पारुल जी, एवं एन के पाण्डेय जी, आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रिया बहुमूल्य है !

Related Posts with Thumbnails