जय गूगल देवा
स्वामी जय गूगल देवा
सीर्चिंग करवाकर तुम
करत जगत सेवा
ॐ जय गूगल देवा
ज्ञानहीन दुःख हरता
तुम अन्तर्यामी
स्वामी तुम अन्तर्यामी
सीर्चिंग करने में तुम
सीर्चिंग करने में तुम
हो सबके स्वामी
ॐ जय गूगल देवा
जो ढूंढें मिल जावे
कलेश मिटे मन का
स्वामी कलेश मिटे मन का
दोष अज्ञान मिटावे
दोष अज्ञान मिटावे
सकलत जन जन का
ॐ जय गूगल देवा
तुम हो ज्ञान के सागर
तुम ब्लोगर कर्र्ता
स्वानी तुम ब्लोगर कर्र्ता
मैं ब्लोगर अज्ञानी
मैं कमेंट्स संग्रामी
क्रपा करो भरता
ॐ जय गूगल देवा
जीमेल लिमिट बढाओ
करो प्रीमियम रहित सेवा
स्वामी प्रीमियम रहित सेवा
ब्लॉग स्पोट ऑरकुट का
ब्लॉग स्पोट ऑरकुट का
चखते सब मेवा
ॐ जय गूगल देवा
गूगल जी की आरती
जो कोई नित गावे
बंधू जो कोई नित गावे
जो ढूंढें सब मन से
आई ऍम फिलिंग लक्की बटन से
फर्स्ट पेज पर मिल जावे
ॐ जय गूगल देवा