प्रतिछण कंचन तन म्रदलोचन
दुर्लभ पावन मन मुख चन्दन
निशा सुन्दरी अतुलित अनुगामी
म्रगनयनी चंचल श्यामवर्णी
ज़ीवन संध्या रूप तुम्हारा
आतुर मन अकुलित अन्धियारा
अभिन्न प्राण वायु फैलाती
मंद मंद लहरो की बूंदे गिरी क्रोङ मे मोती बनकर
म्रगत्रष्णा आँचल नभ ऊपर
एक नवीन सबल करूणा तुम
आशावान निरंकुश चाहत
अनिशिचत काल वेदना वंदन
मै करता प्रति्छण तुम्हारा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी प्रतिक्रिया बहुमूल्य है !