"मचान" ख्वाबो और खयालों का ठौर ठिकाना..................© सर्वाधिकार सुरक्षित 2010-2013....कुमार संतोष

शनिवार, 7 अगस्त 2010

अस्तित्वहीन दिशाहीन

अस्तित्वहीन दिशाहीन
निरर्थक
अब तक का मेरा जीवन
शून्य से भी बङा शून्य
सिर्फ कोशिश
और अल्पविराम
दाने दाने को
भूख मिटाने को
जीवन का ये महासंग्राम
यथाचित र्निलज्जतावश
मूक दर्शक सा विवश
देखता हूँ
इस धरा के लोग को
कुछ करूं पर क्या करूं मैं
कब तलक यूँ ही जियूँ
और
कब तलक यूँ ही मरूं मैं 
कु्छ सवाल 
करती हैं मुझसे निगाहें
आईने के सामने होता हूँ जब मैं
खो गया इस भीङ में
खो गई आवाज़ मेरी
ऐक आशा की किरन है दूर
कुछ खुशीयाँ लुटाती
राह तकता
ख़्वाब बुनता
बैठा हूँ मैं उन पलछिन का

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया बहुमूल्य है !

Related Posts with Thumbnails