जिंदगी मेरी लाख खूबसूरत ही सही
एक सूरत है
जो सबसे हट कर है
हर सूरत में
एक सच्चाई है
कुछ हकीकत है
एक फ़साना है
दूसरी तरफ ज़माना है
एक विश्वास है
कुछ सपने हैं
निरंकुश अभिलाषाएं हैं
आशाएं हैं
दो जिंदगी है
एक धुप है, एक बादल है
एक आंधी है, एक आँचल है
एक गुंजन है, एक तन्हाई है
वो आलस है, ये अंगडाई है
एक दर्द है, एक मरहम है
एक दुसमन है, एक हमदम है
कुछ पल है, एक साथ हैं
कुछ दूर तक यही हालात हैं
बिखरते जज्बातों के साथ
जुदा अंदाज़ है
कुछ जरूरी है, कुछ जरूरत है
सबसे हट के एक सूरत है
हर सूरत में
शुक्रिया मेरे ब्लॉग पर आने के लिए.
जवाब देंहटाएंआपने बहुत अच्छी रचना लिखी है...लेकिन अंत में अधूरी छोड़ दी. क्यों ?
अनामिका जी जीवन में ऐसा बहुत कुछ होता है जो अधूरा रह जाता है, उनमें से ये एक कविता भी है, इस कविता से मेरा अतीत जुड़ा हुआ है, शायद इसकी किस्मत मैं पूर्ण होना नहीं लिखा था ! आपने मेरे ब्लॉग पर आकर इसकी शोभा बढाई उसके लिए आभार......
जवाब देंहटाएं