स्कूल में मास्टर जी बच्चो का ज्ञान बढ़ा रहे थे
साईंस के टीचर थे सो विज्ञान पढ़ा रहे थे
ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखा, कि बिजली कहाँ से आती है ?
फिर अपनी पैनी निगाहों को चारो ओर घुमाया
और सोंच विचार कर रामू को खड़ा करवाया
बोले रामू तुम्हारी अकल्बंदी मुझे सबसे ज्यादा सताती है
तुम ही बताओ आखिर बिजली कहाँ से आती है ?
रामू खड़ा हो गया डर से
बोला मास्टर जी मामा के घर से
मास्टर जी बोले वो कैसे
रामू ने जवाब समझाते हुए मास्टर जी को फिर से मात दी
बोला बिजली जाती है तो पापा कहते हैं कि सालों ने फिर से काट दी !
हा हा हा बहुत ही अच्छी कविता है !
जवाब देंहटाएं:) :) ममा का घर ...बढ़िया है
जवाब देंहटाएं