कॉमनवेल्थ खेल के नाम पर जिसे मौका मिल रहा है अपनी जेब भरने में लगा है ! फ्लाईओवर, ब्रिज, जल्दबाजी में धड़ल्ले से बनाये जा रहे है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि इन सस्ते काम का खामियाजा आम जानता को भरना पड़ता है ! नेहरु स्टेडियम का ब्रिज अभी बनके तैयार भी नहीं हुआ कि उससे पहले टूट कर गिर गया और हमारे नेता है कि कह रहे हैं कि ये छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं ! ये कैसा कॉमनवेल्थ गेम है ! ये तो कॉमनवेल्थ कम और कम ऑन वेल्थ (come on wealth)जयादा लग रहा है !!
कॉमन वेल्थ के नाम पर, देश को रहे लूट
नेता जी घपला करें , पहन कर सूट बूट
पहन कर सूट बूट करोडो का चुना लगाया
खाए रूपए करोड़, हज़ार का पुल बनवाया
लूट खसोट कर जानता से है खूब कमाया
फ्लाईओवर का ठेका साले को दिलवाया
कॉमनवेल्थ का मतलब नेता जी समझाएँ
कम ऑन वेल्थ है मतलब, खूब रूपईये खाएँ
कॉमनवेल्थ नहीं कम ऑन वेल्थ
जवाब देंहटाएंये बात तो बिलकुल सही है, कॉमनवेल्थ के बाद और भी बड़े घोटाले सामने जरूर आयेंगे ! बिलकुल तीखा व्यंग किया है आपने !
अच्छा व्यंग है कॉमनवेल्थ गेम पर !
जवाब देंहटाएं